Delhi's Patiala court, 13 parrots were produced, in fact, the CISF team had caught 13 parrots from a citizen of Uzbekistan at Indira Gandhi Airport ... An Uzbek civilian named Anwarz Rakhmatzonov was smuggling and taking them to Tashkand ..These parrots were recovered from different compartments of shoes. According to the Wildlife Act, export of parrots is prohibited.
दिल्ली के पटियाला कोर्ट मे 13 तोतों की पेशी हुई,दरअसल इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर cisf की टीम ने उज्बेकिस्तान के एक नागरिक के पास से 13 तोते पकड़े थे... अनवार्जों रखमतजोनोव नाम के उज्बेक नागरिक तोतों की तस्करी कर ताशकंद ले जा रहा था...ये सभी तोते जूतों के अलग अलग डिब्बों से बरामद किए गए थे।बता दें कि वाइल्ड लाइफ एक्ट के मुताबिक, तोतों को एक्सपोर्ट किया जाना प्रतिबंधित है.
#Parrot #PatialaHouseCourt